Sunday - 27 October 2024 - 11:29 PM

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पद से दिया इस्तीफ़ा

न्यूज़ डेस्क

जानी मानी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने यह कहते हुए कंपनी के पद से इस्तीफ़ा दिया कि वो सामाजिक कार्यों की तरफ अधिक ध्यान देना चाहते हैं। हालांकि कंपनी उनके लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण है और रहेगी वो सलाहकार के रूप में काम करते रहेंगे।

अपने पद से इस्तीफ़ा देता हुए गेट्स ने कहा कि वो वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर अधिक काम करना चाहते हैं। जाहिर है कि दुनिया में सबसे धनी व्यक्ति की सूची में बिल गेट्स रह चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाया था।

गौरतलब है कि साल 2008 में उन्होंने कंपनी के सीईओ को पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और खुद को कंपनी के रोजाना कार्यों से दूर कर लिया था। लेकिन 2014 तक कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के चैयरमैन बने रहे थे।

वहीं, साल 2020 में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई अरबपतियों की लिस्ट में बिल गेट्स दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 103 अरब डॉलर है जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेज़न कंपनी के सीइओ जेफ़ बेज़ोस हैं। इनकी संपत्ति 110 अरब डॉलर से भी अधिक है।

बिल गेट्स के इस्तीफे के बाद कंपनी के मौजूदा सीईओ सत्या नडेला ने इसे एक बड़ी क्षति बताया है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गेट्स के बाद कंपनी में केवल 12 बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हैं।

कौन हैं बिल गेट्स ?

1955 में जन्मे बिल गेट्स ने सिएटल के एक स्कूल में पढ़ाई की। यहां उनकी दोस्ती पॉल एलन जिसके साथ उनका रिश्ता उम्र भर बना रहा।1973 में गेट्स हार्वड युनिवर्सिटी पहुंचे लेकिन वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। वो माइक्रोसॉफ्ट नाम का एक सॉफ्टवेयर बनाने पर काम करने लगे।

ये भी पढ़े : सरकार और विपक्ष में शुरू हुआ पोस्टर वार

इसके बाद 1977 में वो न्यूम्कसिको के अल्बूकर्क में आ गए। यहां उन्होंने अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिल कर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बनाई। 2018 में पॉल एलन की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े : सिंधिया पर जानलेवा हमले की प्रदेश सरकार कराए जांच

साल 1981 उनके लिए बहुत ही सफलताओं से भरा था इस साल उन्होंने एम-एस डॉस के साथ कम्यूटर्स के बाज़ार में भूचाल ला दिया। इसके बाद उन्होंने विंडोज़ ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर बनाया। 1995 में 39 साल की उम्र में 12.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com