न्यूज़ डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। बिल गेट्स ने ट्वीट कर लिखा है कि, ”मैं अजीम प्रेमजी के फैसले से प्रभावित हूं। उनका योगदान काफी असरदार साबित होगा।” दरअसल अजीम प्रेमजी ने अपनी सम्पति का बड़ा हिस्सा दान किया है। इसी को लेकर बिल गेट्स ने उनकी तारीफ की है।
I’m inspired by Azim Premji’s continued commitment to philanthropy. His latest contribution will make a tremendous impact. https://t.co/IOTiHxtivw
— Bill Gates (@BillGates) March 24, 2019
बता दें कि कुछ ही दिन पहले अजीम प्रेमजी ने कंपनी में अपने शेयर का 34 फीसदी यानी 52,750 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के शेयर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दान देने का ऐलान किया है। अजीम प्रेमजी ने जिस फाउंडेशन को यह रकम दान में दिया है वह मुख्यत: शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इसका लक्ष्य पब्लिक स्कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन इस क्षेत्र में काम करने वाले कई एनजीओ को आर्थिक मदद भी करता है। अजीज प्रेमजी फाउंडेशन कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कार्यरत है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अजीम प्रेमजी की संपत्ति 21.8 बिलियन डॉलर है और वह एशिया के टॉप अमीरों में शुमार हैं।
सबसे बड़े दानवीर हैं बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के दानवीरों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। वह अब तक 2.47 लाख करोड़ रुपये दान दे चुके हैं।