जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान की नयी सरकार में बिलावल भुट्टो की भी इंट्री हो गई है. बेनजीर भुट्टो और आसिफ ज़रदारी के बेटे बिलावल भुट्टो को शहबाज़ शरीफ ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया है. बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन हैं. कहा जा रहा है कि बिलावल को विदेश विभाग का ज़िम्मा दिया जाएगा. राजनीति बिलावल के खून में है. माँ और नाना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं और पिता राष्ट्रपति रहे हैं. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बुधवार को उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ भी मौजूद थे.
बिलावल 2018 में पहली बार पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली का चुनाव जीते थे. उस वक्त वह सिर्फ 29 साल के थे. बिलावल के शपथ लेने के फ़ौरन बाद उनकी बहन बख्तावर भुट्टो ने भाई के मंत्री बनने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर अडिग रहने वाले उनके भाई पाकिस्तान के कामयाब विदेशमंत्री साबित होंगे. एमपी के तौर पर वह अपनी क़ाबलियत पहले ही साबित कर चुके हैं. शहबाज़ सरकार में 34 मंत्री शपथ ले चुके हैं. हिना रब्बानी खार को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है.
बिलावल बेनजीर के बेटे हैं. बेनजीर भारत और पाकिस्तान के बेहतर सम्बन्धों की पक्षधर थीं. मंत्री बनने के बाद बिलावल पर सबसे बड़ा दबाव भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना है. बिलावल मिली जुली सरकार में मंत्री बने हैं तो ज़ाहिर है कि यह उनकी राजनीति की परीक्षा का भी वक्त है.
यह भी पढ़ें : राजा परवेज़ अशरफ़ पाकिस्तान के नए स्पीकर चुने गए
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: शहबाज शरीफ बोले- हम न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करेंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर