जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में विधानसभा चुनाव का कभी भी ऐलान हो सकता है। ऐसे में वहां पर राजनीतिक घमासान भी खूब देखने को मिल रहा है। दरअसल इस चुनाव में एक बार फिर ड्रग्स का मुद्दा उठाया जा रहा है।
कांग्रेस से लेकर आप भी पंजाब में ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर राजनीति कर रही है। इसी के तहत 2013 में जब 6000 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था।
और इस मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पुलिस की पहुंच से काफी दूर है लेकिन बिक्रम सिंह मजीठिया नए साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आए है। उनकी तस्वीर यूथ अकाली दल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है ।
फोटो में देख सकते हैं कि वो स्वर्ण मंदिर में माथा टेक रहे हैं। हालांकि पंजाब पुलिस बिक्रम सिंह मजीठिया को तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसको कामयाबी नहीं मिली है।
इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और ब्रिकम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी थी।
नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा और आखिकार ड्रग्स केस के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनकी गिरफ्तारी के भी आदेश दे दिए गए हैं। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। ड्रग्स तस्करी के आरोपी मजीठिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहाली जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन जिला अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए नये साल पर यह बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी क़ानून की उड़ी धज्जियां, स्कूल में शराब पार्टी कर मनाया जश्न
यह भी पढ़ें : विदेशी कालीन उद्योग को टक्कर दे रहा भदोही का कालीन कारोबार
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मिला एक और धन कुबेर, चार घंटे से मशीन गिन रही है नोट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …