बिजनौर. पर्पल सीज बिजनौर और 11 स्टार्स हरीश ने बिजनौर क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली.क्वार्टर फाइनल में पर्पल सीज ने पावर बूस्टर्स को 7 रन से हराया. पर्पल सीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाये.
टीम से विकास सिंह राजपूत ने 17 अनीश चौरसिया ने 10 और रंजन यादव ने 14 रन का योगदान दिया. पावर बूस्टर्स से फैजान ने 4, करण ने 2 और कप्तान उमेश ने 3 विकेट लिए. जवाब मे उतरी पावर बूस्टर्स की टीम 67 रन बना सकी.
पावर बूस्टर्स को आखिरी 12 गेंद में जीत के लिए 10 रन बनाने थे लेकिन पर्पल सीज के कप्तान समीर और अनीश चौरसिया ने घातक गेंदबाजी से बाजी पलट दी. पावर बूस्टर्स से निखिल ने 24, कप्तान उमेश ने 18 और अंकित ने 11 रन बनाए. पर्पल सीज़ से अनीश, समीर, विकास और रंजन को 1-1 विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच अनीश चौरसिया चुने गए.
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में 11 स्टार बनाम खान क्रिकेट क्लब न्यू गिरौरा के बीच मैच हुआ. खान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाये. टीम से मोहम्मद शरीफ 42 और आकाश ने 12 रन बनाए. 11 स्टार से अवनीश और मिथलेश को 2-2 विकेट मिले.
जवाब में उतरी 11 स्टार्स की टीम ने मुकाबला एक तरफ कर दिया और 11 ओवर में जीत दर्ज की. टीम से देवेंद्र 12 रन और रजत 48 रन बना कर नाबाद रहे. खान क्रिकेट क्लब से खालिद को 2 विकेट मिले। रजत मैन ऑफ द मैच रहे.