बिजनौर : शक्तिनगर ने बुधवार को बिजनौर क्रिकेट लीग में खेले गए क्वार्टरफाइनल में मंगली टाइगर्स को हराया। मंगली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए. टीम से नीरज ने 16 और शेराली ने 11 रन बनाए। शक्ति नगर से राज, शुभम, कामरान अहमद, और परमेंदु ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में शक्तिनगर ने 6 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से जीत अपनी झोली में डालते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। शक्ति नगर के साहिल मैन ऑफ द मैच बने । लीग का पहला सेमीफाइनल कल पर्पल सीज बनाम शक्ति नगर के बीच होगा।