स्पोर्ट्स डेस्क लखनऊ। उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में अविजय शतरंज अकादमी, लखनऊ के द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मोतीनगर में खेली जा रही प्रथम श्रीमती शीला चतुर्वेदी स्मारक ऑल इंडिया ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के छठे चक्र की समाप्ति के पश्चात बिहार के वाईपी श्रीवास्तव 5.5 अंको के साथ अकेले सबसे आगे चल रहे है।
तृतीय वरीयता प्राप्त लखनऊ के फिडे रेटेड (1972) खिलाड़ी पवन बाथम एवं चौथी वरीयता प्राप्त वाराणसी के फि डे रेटेड (1816) खिलाड़ी गोविन्द कुमार 5-5 अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर चल रहे है।
प्रथम वरीयता प्राप्त फिडे रेटेड (2178) खिलाडी कानपुर के विवके कुमार शुक्ला और फैजाबाद के दीपक कुमार मौर्या 4.5-4.5 अंको के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर चल रहे है।
अन्य परिणाम इस प्रकार रहें
अवाईपी श्रीवास्तव (5.5 अंक) ने कानपुर देहात के गोविन्द चतुर्वेदी (4 अंक) को
पवन बाथम (5 अंक) ने दिल्ली के विकास सैनी (4 अंक, फिडे रेटिंग-1328) को
दीपक कुमार मौर्या (4.5 अंक) ने लखनऊ के संयम श्रीवास्तव (3.5 अंक) को, लखनऊ के आंचल रस्तोगी (4 अंक, फिडे रेटिंग-1770 ) नें सुल्तानपुर के सतवीर सिंह (3 अंक) को
लखनऊ के आर्यन सिंह (4 अंक, फि डे रेटिंग-1096) नें लखनऊ के ही वरिष्ठ खिलाडी केके खरे (3 अंक, फि डे रेटिंग-1621) को
लखनऊ के रवीन्द्र मणी वर्मा (4 अंक, फिडे रेटिंग-1219 ) नें कानपुर के रामपाल निषाद (3 अंक) को, लखनऊ के सनी कुमार सोनी (4 अंक, फिडे रेटिंग-1205) नें दिल्ली के सार्थक देशवाल (3 अंक) को
लखनऊ के तेजस्व सिंह (3.5 अंक) नें कानपुर के अभिराज वर्मा (2.5 अंक, फिडे रेटिंग-1141) को, लखनऊ की महक सिंघल (3 अंक) नें लखनऊ के ही अमत्र्य सागर पांडेय (2 अंक) को, लखनऊ के मीतांष दीक्षित (3 अंक) नें लखनऊ की सिमरन साधवानी (2 अंक) को परास्त किया ।