Tuesday - 29 October 2024 - 6:15 PM

बिहार : MP वर्मा आमंत्रण प्राइज मनी क्रिकेट में कौन जीता, देखें यहां

पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार के द्वारा पंजीकृत 12वें अखिल भारतीय एमपी वर्मा आमंत्रण प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में स्पंदन क्लब कल्याणी कोलकाता की टीम शेष बिहार से एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से पराजित हो गई।

इस मैच कल्याणी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 207 रन सभी विकेट खोकर बनाए। कप्तान कबीर दास ने 70 गेंद खेलकर 45 रन, बॉबी यादव ने 34 रन 35 गेंद खेलकर, दीपक भारद्वाज 22 रन 34 गेंद खेलकर तथा प्रज्वल वर्मा एवं मयूर डोला ने 22 और 21 रन बनाए। शेष बिहार की ओर से आदित्य मिश्रा ने 8 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट, मुकेश शर्मा ने 40 रन देकर 2 विकेट लिये।

जीत के लिए 208 रन बनाने उतरी शेष बिहार की टीम ने राहुल मिश्रा के शानदार बल्लेबाजी 79 गेंद खेल कर 69 रन तथा आदित्य मिश्रा ने 35 गेंद खेलकर 35 रन बनाए। स्पंदन क्लब बंगाल से बॉबी यादव ने 8 ओवर में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट लिए लेकिन जीत के लिए आवश्यक 208 रन शेष बिहार ने 6 विकेट खोकर बना दिए और 4 विकेट से जीत हासिल किया।

मैच के निर्णायक की भूमिका में मनीष तथा रोशन तथा स्कोरर के रूप में रितेश प्रियांशु राज थे। आज के मैच में विजेता टीम को 10,000 का नकद पुरस्कार पूर्व बिहार के रणजी खिलाड़ी उज्जवल दास ने दिया।

उपविजेता टीम को ₹5000 का नकद पुरस्कार एमपी वर्मा फाउंडेशन की ओर से पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एमपी वर्मा के पुत्र चंद्रशेखर वर्मा ने दिया।

मैन ऑफ द मैच राहुल मिश्रा को 1000 का नकद पुरस्कार स्पंदन क्लब कोलकाता के कोच गोपाल मंडल के द्वारा दिया गया। अब इस प्रतियोगिता का अगला मैच 17 अप्रैल को झारखंड कथा स्पंदन क्लब के बीच खेला जायेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com