जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के दरभंगा जिले में एक पुजारी के मंदिर में पूजा करने आई महिला को पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुजारी ने महिला का बाल पकड़कर पीटा है।
इतना ही नहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामला बढ़ता देख आनन-फानन में मंदिर कमेटी ने पुजारी के खिलाफ एक्शन लिया और पुजारी को मंदिर कार्यों से हटा दिया गया है।
इसके साथ ही पूरी घटना की जांच की जा रही है और कारण जानने की कोशिश की जा रही है आखिर क्यों पुजारी ने महिला को पीटा है। मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने कहा कि महिला के साथ ऐसा सलूक सही नहीं है। पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच जारी है।
पूरा मामला दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर का बताया जा रहा है। घटना मंदिर की दहलीज पर हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुजारी ने मंदिर आई महिला को बाल पकड़ लिया है और फिर उसे मारना शुरू कर दिया है।
इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में भी कैद कर ली है और फिर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। घटना प्रकाश में आई तो मंदिर कमेटी ने फौरन पुजारी को मंदिर के कार्यों से अलग-थलग कर दिया है।
उधर इस पूरे मामले पर महिला ने अभी तक चुप्पी साध रखी है और किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। महिला की पहचान को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है।
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
यह भी पढ़े : बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
यह भी पढ़े : योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…
घटना दो दिन पुरानी है लेकिन अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला मंदिर में जाना चाहती थी लेकिन पुजारी ने उसे जाने नहीं दिया क्योंकि कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे। इसी बात को लेकर महिला और पुजारी में विवाद हो गया है और मामला मारपीट में बदल गया।