जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने कमर कस ली है। नीतीश को सत्ता से बेदखल करने के लिए लालू के लाल तेजस्वी यादव इस बार मजबूती के साथ नीतीश कुमार टक्कर दे रहे हैं। हालांकि महागठबंधन में अब सबकुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार को ऐलान हो गया है।
महागठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर ये हैं फॉमूर्ला
- बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होगा
- 144 पर राष्ट्रीय जनता दल
- 70 पर कांग्रेस
- 29 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेगी
- लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें
- सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं।
महागठबंधन ने सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार को एक प्रेस वार्ता भी की। हालांकि इस दौरान मुकेश सहनी नाराज नजर आये और बीच में प्रेस वार्ता छोठकर वहां से चले गए। जानकारी के मुताबिक वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा काटा है।
राजद ने पहले महादलित जीतन राम मांझी जी, फिर उपेंद्र कुशवाहा जी को धोखा दिया और आज अतिपिछड़ा समाज के बेटे के साथ भी गद्दारी की है।
यह राजद और तेजस्वी के डीएनए को दर्शाता है।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) October 3, 2020
यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था : नीति आयोग के एक्सपर्ट क्यों बेचैन हैं?
यह भी पढ़ें : लालू यादव के सिग्नेचर ने कर दिया बिहार की सियासत को गर्म
यह भी पढ़ें : बिहार में ‘सेल्फी विद अस’ कैंपेने के जरिए क्या मांग रही हैं महिलाएं ?
इतना ही नहीं इस दौरान तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वीआईपी 25 सीटों की मांग कर रही थी। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को भारी बहुमत दिया था।
हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया और बीजेपी से हाथ मिला लिया था। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें इस बार माफ नहीं करने वाली है।
यह भी पढ़ें : एचआईवी को हराने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति का निधन
यह भी पढ़ें : कितनी महफूज है देश की राजधानी?
यह भी पढ़ें : दिग्गजों का कद और सियासत की नई दिशा तय करेगा उपचुनाव
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को लेकर भी घेरा और इन्हें तुगलकी करार दिया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ जरूर की है।
उन्होंने कहा कि बतौर उपमुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी ने अच्छा काम किया है। हालांकि उन्होंने महागठबंधन का कौन सा चेहरा सीएम के तौर पर होगा इसको लेकर भले ही कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर कहा कि बिहार देश का सबसे युवा राज्यों में एक है। ऐसे में यहां कि जनता के लिए एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह और मनोज कुमार झा इस दौरान मौजूद थे। कांग्रेस की तरफ से अविनाश पांडे, सीपीआई एमएल से दीपंकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी सहित तमाम नेता इस मौके पर उपस्थित थे।