जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में सरकार बदल गई है और नीतीश कुमार ने अचानक से पाला बदल लिया और एनडीए में शामिल होकर नई सरकार बना ली है लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
उन्होंने फ्लोर टेस्ट जिस अंदाज में नीतीश कुमार पर हमला बोला है, उसे देखकर हर उनकी तारीफ करने पर मजबूर हुआ है। इतना ही नहीं खुद नीतीश कुमार भी सीधे तौर पर तेजस्वी यादव या फिर लालू यादव पर निशाना साधने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव से अलग होने का कारण नीतीश कुमार ने भले ही नहीं बताया हो लेकिन दोनों नेताओं के बीच अब भी अच्छे संबंध बताया जा रहे हैं। दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने भी अभी तक लालू यादव या फिर तेजस्वी यादव पर किसी तरह का हमला नहीं बोला है।
विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव के भाषण की चर्चा चल रही है लेकिन दोनों के रिश्तों अभी उतनी खटास नहीं आई है जितनी माना जा रहा था। अब भी दोनों दलों ने अपने दरवाजे एक दूसरे के लिए खुले रखे क्योंकि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है।
लालू यादव ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली JDU के साथ फिर से गठबंधन को लेकर जवाब दिया है। लालू यादव के मुताबिक, नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय जनता दल का दरवाजा हमेशा ही खुला हुआ है। उनके इस नये बयान से एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। MEDIAके सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा, ”अगर वो गठबंधन में आएंगे तो हम देखेंगे। दरवाजा हमेशा खुला हुआ है।”
बता दे कि आरजेडी उम्मीदवारों का नामांकन कराने तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव भी विधानसभा पहुंचे थे। लालू यादव जब तेजस्वी के साथ अंदर जाने लगे, तभी नीतीश कुमार वहां से वापस जा रहे थे। दोनों नेता जब एक-दूसरे के सामने पड़े, नीतीश ने हाथ जोडक़र शॉल ओढ़े पहुंचे लालू का अभिवादन किया और उनके बाजुओं को थपथपाकर झप्पी भी दी। दोनों ही वीडियो को लेकर बिहार में चर्चा खूब चल रही है।