जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में वहां सियासी घमासान तेज हो गया है। नीतीश कुमार अपनी सरकार बचाने का दावा कर रहे हैं जबकि लालू की पार्टी आरजेडी भी किसी से कम नहीं है।
तेजस्वी यादव भी जनता के बीच अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि कोरोना की वजह से राजनीतिक दलों को जनता तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें : एमनेस्टी : यूरोपीय संघ की चिंता के बीच गृह मंत्रालय ने क्या कहा ?
यह भी पढ़ें : LIC में 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार का ये है प्लान
यह भी पढ़ें : प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन
उधर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए गुरुवार को बिहार पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राजनीतिक दलों की रैलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि केवल वर्चुअल रैली होगी, यह गलत है। एक्चुअल रैली भी होगी, लेकिन यह गाइडलाइन के आधार पर हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोड शो को लेकर एक अलग गाइडलाइन जारी होगी।
यह भी पढ़ें : ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक…
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
यह भी पढ़ें : पीटीआई कवरेज को ‘देशद्रोही’ ठहराने वाले पत्र को प्रसार भारती बोर्ड ने नहीं दी थी मंजूरी
इस दौरान कोरोना पॉजिटिव के वोट डालने को लेकर कहा कि उन्हें भी वोट डालने का मौका दिया जाएगा लेकिन उनके लिए वोटिंग का अंतिम घंटों में मौका दिया जाएगा। कुल मिलाकर बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयार अब अंतिम चरण में जबकि राजनीति दलों ने भी कमर कस ली है।
- बिहार में इस बार 3 चरण में चुनाव होगा
- पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर
- दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर
- तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी
- जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी
- पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी
- दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी
- तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा.