जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। यूपी में विधान सभा चुनाव खत्म हो गया है और नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता हासिल कर ली है और योगी एक बार फिर बहुत जल्द यूपी के फिर से सीएम बनने जा रहे हैं।
हालांकि यूपी में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक 300 का आंकड़ा छूने में नाकाम रही है। वहीं अखिलेश यादव की पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा रहा है। दूसरी ओर बीजेपी 300 सीटों को पाने में नाकाम रही है। इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है कि बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को माना जा रहा है।
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी की कम सीट को बिहार की राजनीति से क्यों जोड़ा जा रहा है। असल में बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में 53 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को यूपी में मुश्किल में डाल दिया था।
उनके 53 उम्मीदवारों ने भले ही जीत हासिल नहीं की हो लेकिन वोट काटने का काम जरूर किया है। इस वजह से अब बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है। बिहार से जुड़े राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि बहुत जल्द नीतीश सरकार से मुकेश सहनी की छुट्टी की जा सकती है।
बिहार के बीजेपी नेता उनको हटाने की मांग अब दिल्ली में बैठे बीजेपी के बड़े नेताओं से कर डाली है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द नीतीश सरकार से उनको हटाने की तैयारी कर ली गई है। बीजेपी विधायक ने कहा कि मुकेश सहनी को अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है जबकि बीजेपी विधायक अमित शाह, मुकेश सहनी जैसे लोगों को लेकर जल्द फैसला लेने की मांग की है।