जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं।
आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। दरअसल ये वीडियो साधु के वेश में पकड़े गए 6 मुस्लिम युवक का जिसे बजरंग दल के लोगों ने पकडक़र की पिटाई कर डाली है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिहार के वैशाली का बताया जा रहा है। हालांकि पहले इस वीडियो को यूपी का बताया जा रहा था लेकिन ये वीडियो यूपी का नहीं है बल्कि बिहार के वैशाली जिले का है। खुद यूपी पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेेश से न हो कर थाना-नगर जिला वैशाली, बिहार से संबंधित है।
बिहार : हाजीपुर में साधु के वेश में पकड़े गए 6 मुस्लिम युवक, हिंदू नाम रखकर नंदी बैल को लेकर मांग रहे थे दान
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने की पिटाई, फिर करवाया गिरफ्तार pic.twitter.com/O9SWxw3pxv
— News24 (@news24tvchannel) July 26, 2022
हालांकि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। अब हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। वैशाली जिले में बसहा बैल लेकर भिक्षाटन करते छह मुस्लिम युवकों को बजरंग दल ने दबोच लिया। इसके बाद पता चला कि साधु के वेश में थे और बसहा लेकर भीख मांग रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी लगातार इन लोगों की बारी-बारी से पिटाई कर रहा है। इसी दौरान एक आदमी पीटते हुए पूछता है कि उनका टारगेट क्या है, हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए डर नहीं लगा।
उधर पुलिस ने कहा है कि पिटाई करने वाला व्यक्ति बजरंगदल का कार्यकर्ता है। पुलिस ने बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आर्यन सिंह समेत 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना 24 जुलाई की है लेकिन वीडियो अब सामने आया है। साधु बने लोगों को मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया गया था। वहीं पुलिस ने पूछताछ करके सबको जाने दिया है।
उधर राज्य में सावन मेले को देखते हुए आईबी काफी सक्रिय है। ऐसे में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये सचमुच में भिक्षाटन कर रहे थे या फिर किसी साजिश का हिस्सा थे। हाजीपुर के कदमघाट से इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।