VIP टिकट पर जीते तीन विधायक राजू सिंह सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अब जानकारी मिल रही है कि विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायकों मुकेश सहनी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी छोड़ दी है और बीजेपी में शामिल हो गए है।
दरअसल मुकेश सहनी को लेकर बीजेपी में तकरार तब ज्यादा बढ़ गई थी जब उन्होंने यूपी में चुनाव लडऩे का फैसला किया था। हालांकि यूपी में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौट रही है और योगी फिर से ताजपोशी होने वाली है लेकिन यूपी के रण में बीजेपी इस बार 300 सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है कि बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को माना जा रहा है।
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी की कम सीट को बिहार की राजनीति से क्यों जोड़ा जा रहा है। असल में बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में 53 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को यूपी में मुश्किल में डाल दिया था।
उनके 53 उम्मीदवारों ने भले ही जीत हासिल नहीं की हो लेकिन वोट काटने का काम जरूर किया है। इस वजह से अब बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।
बिहार से जुड़े राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि बहुत जल्द नीतीश सरकार से मुकेश सहनी की छुट्टी करने को लेकर कोई कदम उठा सकती है। अब वीआईपी के तीनों विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है और बीजेपी में शामिल हो गए है। ऐसे में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है।