जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है और चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एनडीए में पूरा सम्मान मिलता हुआ दिख रहा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार चिराग पासवान की पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट मिली है।
इस तरह से एनडीए ने वहां पर छोटे दलों का भी पूरा सम्मान दिया है लेकिन पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को एनडीए की तरफ से गहरा झटका दिया गया है और उनको एक भी सीट नहीं दी गई है।
अब ये देखना होगा कि चिराग पासवन के चाचा अगला कदम क्या उठाते हैं लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर उनको सम्मान नहीं मिलता है तो वो एनडीए से किनारा कर सकते हैं।
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एनडीए नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन की सभी सीटों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि फॉर्मूले पर चर्चा हुई और एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इसे स्वीकार कर लिया हैं।