न्यूज़ डेस्क
बिहार के जहानाबाद में बेकौफ बदमाशों ने दीवाली की रात आरजेडी नेता मनोज यादव के भाई अवध यादव की हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब अवध यादव अपनी दुकान पर दीवाली की पूजा करने जा रहे थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही छानबीन में जुट गयी है। राजद नेता के भाई की हत्या किन कारणों से की गई है इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ मोड़ के पास की है। परिजनों ने बताया कि दीपावली की रात वो अपने पिता के साथ दुकान पर पूजा कराने को लेकर पंडित के इंतजार में बैठे थे। इसी दौरान उनके पिता की आंख लग गई। उसके बाद देर रात बेकौफ बदमाशों ने वहां आकर अवधेश के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। वहीं, मृतक के पिता का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात अवध नामक व्यक्ति की हत्या हुई है। लेकिन अभी तक इसकी वजह से बारे में खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।