Wednesday - 8 January 2025 - 7:42 PM

नीतीश को रोकने के लिए तेजस्वी ने कांग्रेस को क्या दिया बड़ा संदेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में इस साल चुनाव होना है। दिल्ली के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। इस वजह से बीजेपी से लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह से एक्टिव है लेकिन बिहार में मुख्य मुकाबला नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच होगा।

आरजेडी और जेडीयू के बीच विधानसभा चुनाव में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार इस वक्त बिहार की जनता के बीच जा रहे हैं और अपनी प्रगति यात्रा के सहारे जनता का दिल फिर से जीतना चाहते हैं जबकि आरजेडी अंदर-अंदर नीतीश कुमार को रोकने का प्लॉन तैयार कर रही है।

अब जानकारी मिली है कि आरजेडी इस बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटशपर अपनी दावेदारी पेश करेगी। इसको लेकर लालू यादव खुद एक खाका तैयार कर रहे हैं और कांग्रेस को सख्त संदेश देना चाहते हैं।

दरअसल कांग्रेस ने चुनाव ठीक पहले बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि 243 सदस्य विधानसभा में कम से कम वह 70 सीटों पर इस बार अपने प्रत्याशियों को टिकट देगी।

वहीं कांग्रेस के इस ताजा बयान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि सीट शेयरिंग में बारगेनिंग को लेकर देखा जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने निश्चित तौर पर कांग्रेस को ये बता दिया है इस बार आरजेडी के हिसाब से चलना पड़ेगा। ऐसे में आरजेडी कांग्रेस की बारगेनिंग पर वह दबाव में नहीं आने वाले हैं और सीट बंटवारे पर किसी भी तरह के प्रेशर पॉलिटिक्स को हावी नहीं होने देंगे। अब देखना होगा कांग्रेस कैसे इस स्थिति से बाहर आती है।

हाल के दिनों में खासकर राज्यों के चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी फिका रहा है और लोकसभा चुनाव में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। बिहार में तेजस्वी यादव इस बार सीएम बनने का मौका गवांना नहीं चाहते हैं और इस वजह से अपने हिसाब से बिहार की राजनीति में फैसला लेना चाहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com