Friday - 1 November 2024 - 4:36 AM

चुनाव आयोग का फैसला- कोरोना के चलते पंचायत चुनाव स्थगित

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पटना। बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने गुरुवार से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। वहीं आयोग ने इसकी जानकारी सभी जिलों के जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दे दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी। उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़े:IPL 2021, PBKS vs SRH : सनराइजर्स आखिरकार जीता

ये भी पढ़े: ऑक्सीजन को लेकर योगी सरकार की क्या है नई रणनीति

कोरोना कहर में बिहार पंचायत चुनाव टला, सभी ट्रेनिंग रद्द, यहां पढ़िए EXCLUSIVE जानकारी

वहीं आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग भी टाल दी गई है।

बता दें कि जून में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव सहित अन्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

ये भी पढ़े:ऑक्सीजन नहीं है… और मौत दे रही है दस्तक

ये भी पढ़े: यूपी में कोरोना से 187 की मौत, 33 हजार से ज्यादा नए मरीज

पहली बार पॉजिटिव 12 हजार के पार

बिहार में इस वर्ष पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12222 नये मामले मिलने के बाद हाहाकार मचा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 20 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 12 हजार 222 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।इसमें अकेले पटना जिले में 2919 संक्रमित शामिल हैं।

पटना के बाद गया जिले में कोरोना से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, जिले में 861 नये मामलों की पुष्टि हुई है। सारण जिले में 636 पॉजिटिव मिले वहीं चार ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक नये मामले सामने आए हैं।

बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526 और पश्चिम चंपारण में 516 व्यक्ति महामारी का शिकार हुए हैं। इसी तरह मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318 और वैशाली में 311 पॉजिटिव मिले हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com