जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार पंचायत चुनाव में चौंकानेवाले परिणाम आने का सिलसिला जारी है। भोजपुर जिले में तो एक पोता अपनी दादी से हार गया। पोते सिर्फ 118 वोट मिले, लेकिन वह दादी की जीत से खुश है।
भोजपुर जिले के सदर प्रखंड के खजुरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रेम कुमार अपनी चचेरी दादी हीरा झारो देवी से हार गए। 22 साल के प्रेम कुमार खजुरिया गांव के रहने वाले हैं। वह पने गांव और पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘ओमाइक्रोन’ है कोरोना के नये वेरिएंट का नाम, WHO चिंतित
यह भी पढ़ें : इन रिटायर्ड जजों के खिलाफ मुकदमा चलायेगी सीबीआई
यह भी पढ़ें : EWS कोटे की सीमा पर दोबारा विचार करेगी केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : ‘परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का फोन तोड़कर की थी बचाने की कोशिश’
खजुरिया पंचायत में प्रेम कुमार इस बार मुखिया पद के लिए पर्चा भरे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। प्रेम अपनी चचेरी दादी से हार गए। पंचायत चुनाव में प्रेम की दादी हीरा झारो देवी को 1024 वोट मिले, जबकि प्रेम कुमार को मात्र 118 वोट ही मिले।
चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी प्रेम कुमार उदास नहीं बल्कि बहुत ही खुश हैं। मुखिया काउंटिंग सेंटर के बाहर उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाकर फोटो खिंचवाए।
यह भी पढ़ें : अडानी पर मेहरबान हुई छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार!
यह भी पढ़ें : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमारे जैसे हिन्दू मन्दिर नहीं जा सकते
यह भी पढ़ें : पीएम से मुलाकात के बाद बोले मनोहर लाल खट्टर, MSP पर कानून बनाना…
प्रेम कुमार ने कहा कि मैं बहुत ही खुश हूं। मैंने पहली बार मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था। हार गया हूं लेकिन उसके बावजूद भी मैं बहुत ही खुश हूं। मेरी चचेरी दादी की जीत मेरी जीत है।