जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में रोबोट के जारिए आपरेशन कराने की तैयारी चल रही है. राजधानी पटना के इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों को इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि वह रोबोट को गाइड कर सकें. संस्थान में इसके लिए अलग से विभाग और भवन बनाने का काम शुरू हो गया है.
इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के सुपरिंटेंडेंट मनीष मंडल की मानें तो संस्थान में बहुत जल्द सर्जरी का काम रोबोट संभाल लेंगे. मनीष मंडल का कहना है कि बिहार में इधर मोटापा एक बीमारी की तरह से उभरा है. मोटापे से निजात पाने के लिए बेरियाट्रिक सर्जरी कराने के लिए लोग अन्य प्रदेशों में जाते हैं. रोबोट इस सर्जरी को बहुत आसानी से कर देते हैं.
यह भी पढ़ें : चुनाव पूर्व सर्वे पर शिवपाल यादव ने कही यह बात
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे 16 नये जज
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में दी जाती थी स्वतन्त्रता सेनानियों को फांसी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
बेरियाट्रिक सर्जरी के अलावा बच्चेदानी में कैंसर, मलद्वार के कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी में भी रोबोटिक सर्जरी बहुत कारगर है. इस तरह के आपरेशन रोबोट के ज़रिये होंगे तो मरीज़ जल्दी अपने घर जा सकेगा. आपरेशन में तकलीफ भी कम होगी और खून भी कम बहेगा. मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने के बाद प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में यहाँ आधे खर्च पर ही आपरेशन हो जायेंगे.