Monday - 28 October 2024 - 10:34 AM

नीतीश कैबिनेट में सुशांत के भाई को मिल सकती है जगह

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बने करीब तीन महीने से ज्यादा समय हो चुका है। इस बीच नीतीश कैबिनेट का आज पहला विस्तार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पटना स्थित राज भवन के राजेंद्र मंडपम में दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे।

इसमें भाजपा कोटे के नौ और जेडीयू कोटे से आठ नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हो जाएंगे। बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की खबर के बाद से ही ये चर्चाएं तेज हो गई है कि किसे इस मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

लेकिन एक बात तो तय मानी जा रही है कि इस विस्तार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य बनने जा रहे सैयद शाहनवाज हुसैन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। इनका भाजपा कोटे से मंत्री बनना तय माना जा रहा है साथ ही कोई अहम विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इनके अलावा भाजपा की ओर से एक और नाम जो काफी चर्चा में हैं वो हैं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई और छातापुर विधायक नीरज सिंह बबलू का नाम भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि उन्हें इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है।

इसके अलावा भाजपा से नितिन नवीन, पूर्व मंत्री और एमएलसी सम्राट चौधरी, गोपालगंज से बीजेपी विधायक सुभाष सिंह, नौतन से बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद के साथ आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार और जनक राम को को जगह मिल सकती है।

वहीं, नीतीश कैबिनेट में जेडीयू की तरफ से जिन्हें मंत्री पड़ दिया जा सकता है उनमें पूर्व मंत्री और धमदाहा से विधायक लेसी सिंह, बसपा छोड़कर जेडीयू में आए जमा खान, भागलपुर के अमरपुर से विधायक जयंत राज, दरभंगा के बहादुरपुर से विधायक मदन सहनी, नालंदा से विधायक श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री संजय झा के अलावा निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी शामिल है।

गौरतलब है कि एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 दिसम्बर को  नीतीश कुमार सहित 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्‍य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिला था।

ये भी पढ़े : ट्रैक्टर रैली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि, थोड़े ही दिनों बाद जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। बता दें कि बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है, इसमें 15 फीसदी विधायक मंत्री बन सकते हैं। साफ है कि बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 36 सदस्य शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : शाह के इस बयान से गरमाई बिहार में सियासत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com