जुबिली स्पेशल डेस्क
लालू यादव इस समय काफी बीमार है। उनकी सेहत में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। इतना ही नहीं लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट से अपनी जमानत को लेकर जल्द सुनवाई चाहते हैं।
बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सीबीआई कोर्ट से सजा मिली है। उधर लालू यादव की रिहाई को लेकर लालू परिवार आंदोलन कर सकता है। इसको लेकर लालू की बेटी ने पिता के लिए आवाज उठायी है।
दरअसल लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता की रिहाई को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है।
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का।
आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ।
3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना#आज़ादीपत्र pic.twitter.com/DuAZtDDUEY
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है कि देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए।
ये भी पढ़े: बीमार लालू ने HC से लगाई गुहार, जमानत पर जल्द हो सुनवाई
ये भी पढ़े: CM योगी के निर्देश- ‘गणतंत्र दिवस’ पर विशेष स्वच्छता अभियान करें संचालित
इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।
रोहिणी के इस ट्वीट को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी रीट्वीट किया है और लिखा है कि गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के लिए आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं।
ये भी पढ़े: जल्द होंगे नगरीय निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : क्या सच में UP सरकार ने दिया है पेट्रोल पम्पों को ये आदेश
बता दें कि राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ जाने के बाद उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया था। जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी को भी उनके साथ एयर एम्बूलेंस से भेजा गया।
रिम्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को 16 बीमारियां हैं। शुगर के अलावा उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत है. उनकी किडनी 25 से 30 फीसदी ही काम कर रही है. उनके लंग्स में पानी हो सकता है।
ये भी पढ़े: कच्चा तेल सस्ता, पेट्रोल महंगा, जानिए कितना टैक्स चुकाते हैं आप?
ये भी पढ़े: CM योगी बोले अपराध और अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं
मौजूदा समय में रिम्स के पास लालू प्रसाद यादव के इलाज का इंतजाम नहीं है। इसी वजह से उन्हें एक महीने के लिए एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया।