जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत को मजबूत करने के लिए हर वो काम कर रहे हैं जिससे उनको फायदा हो सके। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है।
आरजेडी और जेडीयू व कांग्रेस मिलकर वहां पर सरकार चला रहे हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया था और फिर लालू के साथ मिलकर वहां पर सरकार बनायी थी तब से वहां पर लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इस दौरान कई मौकों पर कहा गया कि ये सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकेगी और जल्द ही गिर जायेगी लेकिन फिलहाल ये सरकार मजबूत है क्योंकि नीतीश और तेजस्वी मिलकर सरकार अच्छी चला रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में दोनों की जोड़ी कैसे प्रदर्शन करेंगी ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन उससे पहले नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल नीतीश और तेजस्वी की सरकार की गठबंधन सरकार ने मंगलवार को बिहार के करीब 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष के केवल बिहार के निवासी पात्र होंगे। लाभुकों की पारिवारिक आय 6 हजार रुपए मासिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के लिए प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
लोकल मीडिया की माने तो बिहार सरकार ने इस पर पूरा काम किया और फिर इसका ऐलान भी कर दिया है। जाति जनगणना के आंकड़े सामने आने के बाद बिहार सरकार ने गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो-दो लाख रुपए देने का बड़ा ऐलान किया है।
ये राशि तीन किश्तों में लाभार्थियों को दी जाएगी। बिहार मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी। नीतीश कुमार के इस ऐलान को लोकसभा चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है लेकिन इसका फायदा महागठबंधन को हो सकता है। नीतीश कुमार की वजह से सभी विपक्षी दल एक साथ आये हैं और नीतीश कुमार इस वक्त इंडिया गठबंधन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।