Saturday - 9 November 2024 - 11:29 PM

बिहार एनडीए ने प्रत्याशियों की सूची का किया ऐलान, शाहनवाज और शत्रुघ्न का टिकट कटा

पॉलिटिकल डेस्क

बिहार में एनडीए ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। शत्रुघ्न सिन्हा की सीट पटना साहिब से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को उतारा है। बिहार बीजेपी के बड़े चेहरे शाहनवाज हुसैन का टिकट इस बार कट गया है। वहीं बेगुसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा दफ्तर में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जदयू , भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी ने किया। मालूम हो बिहार में जदयू, भाजपा और लोजपा तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा और जदयू 17-17 और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी प्रत्याशी

पूर्वी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, शिवहर से रमा देवी, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलीपुत्र  से राम कृपाल यादव, आरा से राज कुमार सिंह, बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम से छेदी पासवान, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट

जेडीयू प्रत्याशी

बाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो, सीतामढ़ी से डॉ. बरूण कुमार, झंझारपुर से राम प्रीत मंडल, सुपौल दिलेश्वर कमैत, किशनगंज से महमूद अशरफ, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, सिवान से कविता सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, कराकट से महाबली सिंह, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया से विजय कुमार मांझी को टिकट

एलजेपी प्रत्याशी 

वैशाली से वीणा देवी, हाजीपुर से पशुपति पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, नवादा से चंदन कुमार, जमुई से चिराग कुमार पासवान को टिकट. खगड़िया सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं।

महागठबंधन ने भी किया सीटों का ऐलान

वहीं दूसरी ओर बिहार महागठबंधन में सीटों बंटवारा हो गया। बिहार में राजद 20 सीटों पर, कांग्रेस 9 सीटें पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी हम पार्टी को 3 और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआईपी को 3 सीटें दी गई हैं।

बिहार में कब-कब होगा मतदान

11 अप्रैल – जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल – बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल- खगडयि़ा, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मइ – मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई – पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com