Wednesday - 6 November 2024 - 7:37 AM

Bihar Lok Sabha Elections 2024 : तेजस्वी या फिर नीतीश किसका चल रहा है जादू

जुबिली बिहार डेस्क

पटना। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुई लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो गई है।

तेजस्वी यादव लगातर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी से सबको चौंका डाला है। कहा जा रहा था कि बिहार में नीतीश कुमार फेल होंगे लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है बल्कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बिहार में मीसा भारती पाटलिपुत्र से आगे, काराकाट से पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा दोनो पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

IMAGE @TV9

इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक बिहार में जदयू 13 सीटों पर आगे चल रही है. उसने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं भाजपा 9 सीटों पर आगे चल रही है, उसने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। चिराग पासवान की पार्टी अपनी पांचों सीटों पर लीड कर रही है। राजद ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सिर्फ 4 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है, जबकि 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त ली हुई है।

  • मीसा भारती ने पाटलिपुत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव पर 26 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है
  • राजद के उम्मीदवार सीतामढ़ी, उजियारपुर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद और औरंगाबाद में आगे हैं
  • आरा और काराकाट में सीपीआईएमएल के उम्मीदवारों ने बढ़त ली हुई है
  •  बेगूसराय में सीपीआई प्रत्याशी ने बीजेपी के गिरिराज सिंह पर बढ़त बनाया है
  • सासाराम में कांग्रेस के मनोज कुमार आगे हैं
  • बिहार की सारण सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से पीछे चल रही हैं
  • हालांकि, वोटों का अंतर 500 से थोड़ा अधिक है
  • वहीं पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती ने बीजेपी के रामकृपाल यादव पर 10 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली
  • बिहार से जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पूर्णिया सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव आगे चल रहे हैं
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट से पीछे चल रहे हैं
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com