जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आधिकारिक घोषणा भले ही बाकी हो, लेकिन राज्य की सियासत अभी से उबाल पर है। सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्षी कांग्रेस के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर अब तीखा रूप ले चुका है। एक ओर जहां जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2025 से 2030 तक का चेहरा बताकर “25 से 30 फिर से नीतीश” का नारा दिया, वहीं कांग्रेस ने जवाबी हमला करते हुए लिखा—”देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश”।
जेडीयू का मिशन 2025: फिर सीएम बनेंगे नीतीश?
जेडीयू ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए पोस्टर से यह स्पष्ट संकेत दिया है कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। पोस्टर में लिखा गया, “25 से 30 फिर से नीतीश”, जो सीधे तौर पर बताता है कि पार्टी उन्हें 2025 से 2030 तक राज्य की बागडोर सौंपना चाहती है।
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “बीजेपी भी साफ कर चुकी है कि नीतीश ही सीएम फेस होंगे। ऐसे में कोई भ्रम नहीं रह जाता।”
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति बनाम सुप्रीम कोर्ट: पॉकेट वीटो पर संवैधानिक जंग
कांग्रेस का जवाब: “नहीं चलेंगे चचा नीतीश”
इस पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने पलटवार करते हुए एक पोस्टर जारी किया जिसमें बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला गया। पोस्टर में लिखा गया, “देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश” और उसके चारों ओर बेरोजगारी, पलायन, महिलाओं की असुरक्षा, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों की तस्वीरें लगाई गईं।कांग्रेस का दावा है कि सीएम का 20 साल का कार्यकाल अब थक चुका है और जनता बदलाव चाहती है।
चुनाव से पहले ही शह और मात का खेल
एक तरफ एनडीए कुमार के चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है, वहीं विपक्षी खेमे में उन्हें घेरने की पूरी रणनीति बन रही है। यह पोस्टर वॉर आने वाले चुनावी माहौल का ट्रेलर मात्र है, असली मुकाबला अभी बाकी है।