जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। दरअसल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला एक बड़ी दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया है। पूरा मामला हाजीपुर के भगवानपुर के रतनपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ है।
स्थानीय मीडिया की माने तो पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में दमकल की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों को गम्भीर चोटे आई।
एक कार्यक्रम के शामिल होने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। स्थानीय मीडिया की माने तो राज्यपाल के काफिला चल रहा था और साथ में दमकल की गाड़ी चल रही थी लेकिन तभी अचानक से रॉन्ग साइड में चली गई और सवारी से भरे ऑटो आ गया और फिर दोनों की टक्कर हो गई। इसका नतीजा ये हुआ कि इस पूरी घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। एक शख्स की हालत काफी गम्भीर बतायी जा रही है।