जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती को बिहार में एक बड़ा सियासी झटका लगने जा रहा है. बीएसपी के टिकट पर जीतकर विधायक बने जमा खान बहुत जल्दी जदयू ज्वाइन करने जा रहे हैं. जमा खान के जदयू में जाने के कयास 18 दिसम्बर से ही लगाए जाने लगे थे जब जमा खान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर मुलाक़ात के लिए गए थे लेकिन तब वशिष्ठ नारायण ने इसे दोस्तों की मुलाक़ात करार दिया था.
जमा खान बिहार में बीएसपी के एकमात्र विधायक हैं. वह कैमूर की चैनपुर सीट से जीतकर विधायक बने हैं. बिहार में होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में जमा खान मंत्री बनेंगे.
बिहार में चुनाव के बाद से ही सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजद ने सरकार के खिलाफ जिस तरह से कमर कस रखी है उसमें सरकार भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. साथ ही सरकार इस कोशिश में भी लगी है कि अपने संख्या बल को मज़बूत कर ले.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा, इसमें हैरानी नहीं होगी कि जनता नेताओं को पीटने लगे
यह भी पढ़ें : विधानपरिषद चुनाव : सियासी रिस्क पर भारी पड़ा अखिलेश का आत्मविश्वास
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है
18 दिसम्बर को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर अकेले जमा खान ही नहीं गए थे. उनके साथ कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम भी गए थे. जमा खान का जदयू का दामन थामना तय हो गया है. बहुत संभव है कि जल्दी ही कांग्रेस विधायक के भी जदयू में शामिल होने की खबर सुनाई दे जाए.