जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है. 243 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 03 नवम्बर को और तीसरे चरण का मतदान 07 नवम्बर को होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आयेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार चुनाव का एलान कर दिया है.
पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव की पहली अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन 8 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 03 नवम्बर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवम्बर को होगा. चुनाव के बाद 10 नवम्बर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित हो जायेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बिहार चुनाव का एलान करते हुए कहा कि कोरोना काल में दुनिया के 70 देशों ने अपना चुनाव कार्यक्रम टाल दिया है. हम बिहार में चुनाव कराने जा रहे हैं लेकिन इस चुनाव में कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव नागरिकों का लोकतान्त्रिक अधिकार है लेकिन कोरोना जैसी मुसीबत से नागरिकों को बचाना भी राज्य की ज़िम्मेदारी है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि राजनीतिक दलों को डोर टू डोर सम्पर्क की इजाज़त नहीं होगी. घरों पर जो लोग जनसम्पर्क करने जायेंगे भी उनकी संख्या पांच से ज्यादा नहीं होगी. रैलियां भी ऑनलाइन होंगी. इस चुनाव में नामांकन भी ऑनलाइन किया जा सकता है ताकि नामांकन के समय भी भीड़ होने के माहौल को रोका जा सके. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में यह अब तक का सबसे बड़ा चुनाव है.
नामांकन के लिए जाने वाले इस चुनाव में अपने साथ सिर्फ दो लोगों को ही ले जा सकेंगे. चुनाव प्रचार में पांच से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल की इजाज़त नहीं होगी.
बिहार देश के बड़े राज्यों में से एक है. इस राज्य में चुनाव कराने के समय चुनाव आयोग ने मतदाताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है. इसके तहत एक बूथ पर एक हज़ार मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाने के साथ ही मतदान के समय में बढ़ोत्तरी की गई है. बिहार चुनाव में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से विराट कोहली पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना
यह भी पढ़ें : कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर किसान
यह भी पढ़ें : Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 86 हजार 052 नए मामले
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वीर बहादुर का सपना पूरा कर रहे हैं योगी
सात फरवरी 2020 को जो मतदाता सूची तैयार की गई है, उसी के आधार पर चुनाव कराया जाएगा. नयी मतदाता सूची के अनुसार बिहार में 07 करोड़ 79 लाख मतदाता हैं. इनमें से 03 करोड़ 39 लाख महिला मतदाता हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस चुनाव में कोरोना संक्रमित भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कोरोना संक्रमित मतदान के आख़री घंटे में वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग ने निदेश दिया है कि सभी मतदान केन्द्र ग्राउंड फ्लोर पर बनाये जाएँ.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि राजनीतिक दलों को अपने दागी उम्मीदवारों का आपराधिक ब्यौरा अखबारों के ज़रिये सार्वजनिक करना होगा. यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाईट पर भी डालनी होगी.