Thursday - 7 November 2024 - 3:49 PM

RJD ने जारी की कैंडिडेट की पहली लिस्ट, परिवारवाद से नहीं निकल पाई पार्टी

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी उम्‍मीदवारों के नाम जेल में बंद पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के हामी भरने के बाद फाइनल हुई है।

उसमें राजद से भोजपुर के जगदीशपुर से सीटिंग विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, शाहपुर से सीटिंग विधायक राहुल तिवारी व संदेश के फरार विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी शामिल हैं। राहुल तिवारी शिवानंद तिवारी के बेटे हैं।

इसके अलावा बोधगया से सर्वजीत कुमार, जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का टिकट दिया गया है।

बता दें कि लंबी खिंचतान के बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा शनिवार को हुआ था। महागठबंधन में आरजेडी के हिस्से में 144 सीटें और कांग्रेस को 70 सीटें आईं हैं। वहीं, भाकपा (माले) के हिस्से में 19 सीटें आई हैं, जबकि माकपा को 4 और भाकपा को 6 सीटें दी गई हैं।

यह भी पढ़े: योगी से क्‍यों नाराज है आरएसएस

वहीं, तेजस्वी ने कहा था कि आरजेडी के कोटे में से वीआईपी और जेएमएम को सीटें दी जाएंगी, जिसके विरोध में वीआईपी ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था।सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को एक मजबूत विकल्प बताते हुए कहा था कि हमलोगों ने साथ आकर एक मजबूत विकल्प रखा है। हम कांग्रेस और वामपंथी दलों का आभार जताते हैं। अगर यहां के लोग मौका देंगे तो हम सभी वादे पूरा करेंगे। बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे।

हालांकि, तेजस्वी यादव के ऐलान के बाद ही वीआईपी नेता मुकेश सहनी हंगामा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। इससे पहले राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) भी महागठबंधन के घटक दलों में शामिल थे, लेकिन वह भी सीट बंटवारे से नाराज होकर महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं।

जदयू ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी

इससे पहले एनडीए के साझीदार जदयू ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। अपने 12 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है। सिंबल लेने के लिए नेता मुख्यमंत्री नीतीश के आवास पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। ये हैं जदयू उम्मीदवारों की पहली लिस्ट-

जमालपुर से शैलेश कुमार
मसौढ़ी से नूतन पासवान,
बेलहर से मनोज यादव,
कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा,
बरबीघा से सुदर्शन,
झाझा से दामोदर रावत,
सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल,
नवादा से कौशल यादव,
नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा,
रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह,
मोकामा से राजीव लोचन,

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com