जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार को बिहार का सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है। तो वहीं डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी में मंथन शुरू हो गया है।
सीएम के रूप में जहां नीतीश कुमार की ताजपोशी का आज औपचारिक ऐलान हो सकता है। साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर बिहार में चल रहा है सस्पेंस भी ख़त्म हो जायेगा।
बिहार की राजधानी पटना में आज जनता के बीच से चुन कर आये नव निर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक होनी है। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। फ़िलहाल अभी राजनाथ सिंह पहुंचे नहीं हैं। लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर बाद ये बैठक शुरू हो जाएगी।
साथ ही आज होने वाली बैठक में ये भी तय हो जाएगा कि बीजेपी अपने कोटे में से किसे डिप्टी सीएम बनाएगी। सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए पार्टी ने वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया है।
ये भी पढ़े : कानपुर में छह साल की बच्ची की निर्मम हत्या, गायब मिले अंदरूनी अंग
ये भी पढ़े : दिल्ली की हवा पहुंची गंभीर स्थिति में
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायकों की बैठक के कुछ देर बाद ही एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है। इसमें बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के विधायक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में एनडीए के सभी 125 विधायकों को बुलाया गया है। आज होने वाली बैठक में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल ने बिहार की विधानसभा को भंग भी कर दिया है। इसके साथ ही बिहार में नई सरकार के गठन की संवैधानिक प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।