Thursday - 31 October 2024 - 8:30 PM

बिहार चुनाव : पहले चरण के कितने उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में राजनीति और अपराध का बहुत पुराना रिश्ता है। चुनाव से पहले तक राजनीतिक दल अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चुनाव में टिकट न देने की बातें करती है, लेकिन चुनावों में सबसे ज्यादा दांव वह उन्हीें पर लगाती है।

इस विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही कुछ है। सभी प्रमुख दलों ने इस बार भी दागी नेताओं को मैदान में उतारा है। पहले चरण में जहां 31 प्रतिशत दागी नेता मैदान में हैं, दूसरे चरण में 34 प्रतिशत ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बिहार में छिड़े चुनावी महासंग्राम में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है। मतदान शुरु होने में महज कुछ घंटे बचे हैं। मतदाताओं को लुभाने की सभी उम्मीदवारों ने भरपूर कोशिश की है।

पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल मतदाता करेंगे।

फिलहाल पहले चरण के 71 सीटों पर कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल मतदाता करेंगे। इनमें 114 महिला तो 952 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

वोटरों की संख्या

पहले चरण में होने वाले मतदान में कुल 21484787 लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 11276396 हैं और महिला वोटरों की संख्या 10129101 है। वहीं, ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 599 है। अगर सर्विस वोटरों की बात की जाए तो इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 78 हजार 691 है जबकि महिला वोटर की संख्या 3333 है।

यह भी पढ़ें : रूसी कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या है अच्छी खबर ?

यह भी पढ़ें : मायावती को क्‍यों फायदा दिला रही है बीजेपी

यह भी पढ़ें : अब छोटे कारोबारी SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न

किस पार्टी से कितने उम्मीदवार

पहले चरण में जेडीयू के 35, आरजेडी के 42, बीजेपी के 29, आरएलएसपी के 40, एनसीपी के 21, कांग्रेस के 21, एलजेपी के 41और बीएसपी के 26 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, पहले चरण में कुल 31371 ईवीएम होंगे और कुल 31371 बुथों पर मतदान होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में क्षेत्रफल के लिहाज से चेनारी सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है तो वहीं, वोटर्स के हिसाब से सबसे बड़ा क्षेत्र हिसुआ है और कम वोटरों के हिसाब से बरबीघा सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है।  पहले चरण में गया टाउन विधानसभा सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या है और सबसे कम कटोरिया विधानसभा सीट पर उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें : लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला कार सवार पकड़ा गया तो…

यह भी पढ़ें : ‘बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है प्रधानमंत्री नहीं’

यह भी पढ़ें :  क्या इशारा कर रही है बिहार मे तेजस्वी की रैलियां !


दूसरे चरण में सबसे ज्यादा राजद के हैं दागी उम्मीदवार

चुनाव संबंधी गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राजद के बाद भाजपा ने दागी नेताओं को टिकट दिया है। जदयू, लोजपा यहां तक कि कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक राजद के 56 उम्मीदवारों में से 36 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 28 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं बीजेपी के 46 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले हैं। इसमें से 20 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दूसरे चरण में जदयू के 43 में से 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें 15 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 24 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों में से 14, बसपा के 33 में से 16 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बसपा के 14, कांग्रेस के 10 पर गंभीर आपराधिक मामलों हैं।

49 प्रत्याशियों पर दर्ज है महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामले

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये मैदान में उतरे 1463 उम्मीदवारों में से 34 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 49 उम्मीदवारों पर महिला उत्पीडऩ और बलात्कार के आरोप हैं। 32 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या और 143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं।

दूसरे चरण की 94 सीटों में से 84 सीटें ऐसी हैं जहां तीन या उससे अधिक ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं। कुल प्रत्याशियों में से 34 प्रतिशत यानी 502 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 27 प्रतिशत (389 उम्मीदवारों) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से अधिक की सजा हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com