न्यूज डेस्क
राजनीतिक लिहाज से साल 2020 खासा अहम है। फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं साल के आखिरी में बिहार में चुनाव होंगे। दिल्ली में किसी भी पार्टी के गठबंधन बनने की संभावना फिलहाल कम लग रही हैं, लेकिन बिहार जहां बीजेपी और जेडीयू की सरकार है, वहां रोज नए-नए समीकरण बन रहे हैं।
नागरिकता कानून और सीटों के बंटवारे को लेकर बयानबाजी के बीच जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में लगातार खटास बढ़ती जा रही हैं। तो दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नया नारा दिया है, “दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश।”
हालांकि चर्चा है कि अंदरखाने आरजेडी के कई नेता जेडीयू से गठबंधन करने के लिए भी कोशिश में लगे हैं और उनको नीतीश के कई करीबियों का साथ भी मिल रहा है। लेकिन गठबंधन होगा या नहीं इस पर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। इस बीच लालू यादव के करीबी नेताओं में से एक रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को हाथ मिलाने का न्योता दिया है।
आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी को किसी भी तरह से सत्ता से बेदखल करने के लिए अब जरूरी हो गया है कि नीतीश कुमार सहित सभी पार्टियां एक साथ आएं। आरजेडी ने दो टूक कहा कि बीजेपी को बेदखल करने के लिए वह किसी से हाथ मिलाने को तैयार है।
आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह न्योता दिया है कि अब यह आवश्यक हो गया है कि बीजेपी से इतर सभी पार्टियां एक हों, फिर चाहें वह नीतीश कुमार हों या कोई एबीसीडी अच्छा या बुरा।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने आगे कहा, ‘बीजेपी के खिलाफ हम सभी को एक साथ आना ही होगा। अब कोई विकल्प नहीं है। हम बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए किसी से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।
हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह का यह बयान तब सामने आया है जब उनकी पार्टी के मुखिया लालू यादव ने एक दिन पहले ही नीतीश को सत्ता से बेदखल करने का नारा दिया।
आरजेडी प्रमुख ने नए साल ‘2020’ के सहारे नया नारा गढ़ते हुए नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की अपील की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर नया नारा पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।’
लालू ने कहा, ‘नीति आयोग और केंद्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश मे फिसड्डी साबित करते हुए जीरो दिया है।’ लालू ने अपने अंदाज में कहा, ‘तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब। करिएगा या सिर्फ पोस्टर में ही फड़फड़ाइयेगा?’ उन्होंने कहा, ‘जब पंख ना हो तो उड़ने की जिद नहीं करते, बेकार गिर पड़ घायल हो जाएंगे, क्या फायदा।’