जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के गोपालगंज में रिश्ते को तार-तार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक देवर अपनी भाभी को झांसे में लेकर गुजरात ले गया और वहां उसके साथ पांच महीने तक बेहद शर्मनाक काम करता था।
इतना ही नहीं महिला ने जब इस पर विरोध किया तो उसने उसके साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट के दौरान महिला घायल हो गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ उसके ही देवर ही ने पांच माह तक एक कमरे में कैद कर उसकी इज्जत के साथ खेलता रहा।
गुजरात से गोपालगंज आने के बाद भी देवर दुकान के अंदर महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। पीडि़ता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि भोरे बाजार में उसकी एक रेडिमेड कपड़े की दुकान है। महिला के अनुसार उसके देवर ने उससे कहा कि गुजरात में कपड़े सस्ते और अच्छे मिलते हैं।
ये भी पढ़ें-नवरात्रि पर युवाओं को सेक्स की ट्रेनिंग का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, मचा बवाल
ये भी पढ़ें-लीजेंड्स लीग : रोमांचक मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी
ये भी पढ़ें-लीजेंड्स लीग : रोमांचक क्रिकेट के लिए तैयार है इकाना Cricket Stadium

इतना कहने के बाद उसकी बातों में आ गई और दोनों 3.50 लाख रुपये लेकर आरोपित के साथ गुजरात कपड़ा लेने चली गई। महिला की माने तो उसने गुजरात जाने के बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया और यहां पर पांच महीने तक उसकी इज्जत के साथ खेलता रहा और उसका रेप करता रहा था। पैसे लेकर वो गुजरात कपड़े खरीदने गई थी उसके खत्म होने के बाद उसका देवर फिर से गोपालगंज लेकर वापस आ गया लेकिन इसके बावजूद वो यहां भी उसके साथ इसी तरह का बर्ताव करता था और उसके साथ दो बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।