जुबिली न्यूज डेस्क
पटना : बिहार कैबिनेट की आज बैठक है। क्या इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत इन दिनों खराब बताई जा रही है। इस कारण पिछले कई दिनों से वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रहे। दूसरी तरफ एनडीए के नेता सीएम की तबीयत खराब होने पर चिंतित नजर आ रहे हैं। बीजेपी हो या जीतनराम मांझी की पार्टी HAM या फिर चिराग पासवान, सभी सीएम नीतीश की सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के हेल्थ को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग भी उठाई है।
सीएम नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो होना चाहिए
गिरिराज ने भी मांझी के बयान का किया सपोर्ट
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने मांझी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार जी केवल एक गठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए जीतन राम मांझी जी की चिंता जायज है और इसकी हमें भी चिंता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-तीन दिन में ‘एनिमल’ 350 करोड़ पार, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
क्या कैबिनेट मीटिंग में आएंगे नीतीश?
इस बीच, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे निचले स्तर की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि यह निचले स्तर की राजनीति का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत स्वास्थ्य को लेकर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। वहीं नीतीश कुमार की तबीय खराब होने और उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी के बीच आज कैबिनेट की बैठक है। सवाल वही उठ रहे कि क्या मुख्यमंत्री कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे। अभी इसे लेकर स्पष्ट तौर पर पार्टी या फिर सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।