जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। आज से विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आगाज होगा। पहले चरण में 71 सीटों पर पर्चा भरने का आज से दौर शुरु हो जायेगा। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा।
मतदान के लिए मिलेगा एक घंटे अधिक समय
उम्मीदवारों के पर्चा भरने से पहले चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करने संबंधी औपचारिकता पूरी करेगा। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए 17वीं विधानसभा चुनाव में आयोग ने कुछ बदलाव भी किया है।
इस बार मतदाताओं को वोट डालने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, लेकिन यह बदलाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक…
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
यह भी पढ़ें : पीटीआई कवरेज को ‘देशद्रोही’ ठहराने वाले पत्र को प्रसार भारती बोर्ड ने नहीं दी थी मंजूरी
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई है। वहीं नामांकन का समय सुबह 11 से तीन बजे तक रहेगा।
ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी, लेकिन उम्मीदवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर हार्ड कापी जमा करनी होगी। इसी तरह चालान जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह की सुविधा आयोग ने दी है।
मतदान केंद्रों पर ग्लब्स और मास्क मिलेगा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता के लिए मास्क और ग्लब्स को अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था भी रहेगी। ऐसे लोग जो मास्क और ग्लब्स पहन कर नहीं आएंगे उन्हें ये सुविधा दी जाएगी।
पहले चरण का कार्यक्रम
– कुल सीटें- 71
– नामांकन शुरू होने की तारीख-एक अक्टूबर से।
– नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख- 8 अक्टूबर।
– नामांकन वापस लेने की तारीख-12 अक्टूबर।
– मतदान की तारीख- 28 अक्टूबर।
– मतगणना- 10 नवंबर को।
यह भी पढ़ें : एमनेस्टी : यूरोपीय संघ की चिंता के बीच गृह मंत्रालय ने क्या कहा ?
यह भी पढ़ें : LIC में 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार का ये है प्लान
यह भी पढ़ें : प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन