जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार चुनाव अभी तक दूर चल रहे सीपीआई के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार भी अब मैदान में उतर आए हैं। कन्हैया ने अपने गृह जिला बेगूसराय से चुनावी अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान कन्हैया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में कन्हैया कुमार कह रहे हैं कि ज्यादा देशद्रोही बोलोगे, तो हम भी बीजेपी जॉइन कर लेंगे।
कन्हैया कुमार सोमवार को बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान और तेघड़ा से उम्मीदवार राम रतन सिंह के नामांकन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। नामांकन के बाद कन्हैया कुमार ने आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पहले ईवीएम हैक होता था, अब बीजेपी के लोग सीएम को ही हैक कर ले रहे हैं। इसलिए जनता को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कन्हैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत खराब आदमी थे, जब तक वह कांग्रेस में थे। गंगा में डुबकी लगा लिए, जब से वह भाजपाई हो गए हैं। हम एक जगह बोले थे कि ज्यादा बीजेपी वाला हमको देशद्रोही-देशद्रोही बोलेगा…तो हम बोलेंगे खबरदार…अगर ज्यादा बोलोगे तो हम बीजेपी जॉइन कर लेंगे। कन्हैया ने कहा कि तुरंत जिसको ये लोग गाली देते हैं, 5 मिनट बाद ही उसको मौसा कहना शुरू कर देते हैं। कन्हैया कुमार यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष का दावा, कहा-गाय के गोबर से बनी चिप…
यह भी पढ़ें : कौन हैं खुशबू सुंदर जिन्होंने बीजेपी के लिए छोड़ दिया कांग्रेस का हाथ?
जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार में सीपीआई के स्टार प्रचारक हैं। कन्हैया बेगूसराय के ही रहने वाले हैं। साथ ही वह सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। कन्हैया कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे। लेकिन बीजेपी के गिरिराज सिंह के वह चुनाव हार गए थे। बिहार विधानसभा चुनाव उन्होंने नहीं लड़ने का फैसला किया है। सीपीआई उम्मीदवारों के लिए वह बिहार में प्रचार करेंगे।
लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में कन्हैया कुमार का साथ आरजेडी ने नहीं दिया था। उस वक्त एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीपीआई एक जाति की पार्टी है। वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई महागठबंधन में शामिल हैं। ऐसे में अब सवाल है कि क्या महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए तेजस्वी और कन्हैया कुमार एक मंच पर नजर आएंगे। हालांकि अभी तक दोनों का एक साथ कोई कार्यक्रम ऐलान नहीं हुआ है।