Wednesday - 30 October 2024 - 8:07 AM

बिहार चुनाव: मतदान की धीमी शुरूआत के बीच चिराग ने दोहराई नीतीशमुक्त बिहार की बात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण में 1463 उम्मीदवार 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण में जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं।

दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होंगे। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी।

यह भी पढ़े: यूपी उपचुनाव: जाने किस सीट पर है किसकी किस्मत दांव पर

प्रमुख उम्मीदवारों में विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटरों से अपील करते हुए कहा, ”सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।”

वहीं लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि

वहीं तेजस्वी यादव ने पहले ट्वीट में कहा, ‘अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व क़ानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। जय हिंद, जय बिहार।’

अगले ट्वीट में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली रैली को ध्यान में रखकर उनसे सवाल पूछे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा। तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, समस्त बिहारवासी पुनः आपके बिहार आगमन पर हार्दिक अभिनंदन करते है। आपके नाम एक पत्र लिखा है। आशा करते है कि आप बिहारवासियों से विगत 6 वर्षों में किए गए वादों को भूले नहीं होंगे एवं उन्हें पूरा करेंगे।’

पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटे और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्‍वी यादव के साथ वोट डालने पहुंची हैं।
मताधिकार के प्रयोग से पहले राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और यह इस बार होकर रहेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com