Tuesday - 29 October 2024 - 4:04 PM

बिहार में तो ‘राम भरोसे’ चल रही है भाजपा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से बिहार की चुनावी परिक्रमा करना शुरू कर दी है। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्‍यनाथ ने कैमूर के रामगढ़ सीट से प्रचार अभियान की शुरूआत की और राम मंदिर कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं। बिहार और यूपी का संबंध चोली दामन का है। त्रेता युग में रामगढ़ को महर्षि विश्वामित्र ने अपनी तपस्थली के लिए चुना था।

योगी ने कहा कि हमने जो देश के लिए वादा किया था वह कर कर दिखा दिया। 5 अगस्त को मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया। राम लाला हम आएंगे मंदिर निर्माण कराएंगे। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि मंदिर में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस राजद और भाकपा माले थे। इन लोगों की वजह से ही निर्माण कार्य नहीं प्रारंभ हो रहा था।

दूसरी ओर बक्‍सर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी रैली में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि रामजन्मभूमि का मसला सदियों से लटक रहा था और कांग्रेस का काम है लटकाना, अटकाना, भटकाना और काम नहीं करना। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में जज को कहा कि इसका फैसला मत करिए, अगर करेंगे तो 2019 में बीजेपी को फायदा होगा।

बीजेपी नेता जिस तरह बिहार चुनाव में राम मंदिर निर्माण की चर्चा कर रहे है उससे साफ जाहिर है कि चुनाव के दौरान बीजेपी विकास की बात कम और राम मंदिर और ध्रुवीकरण की बात ज्‍यादा करेंगे।

ये भी पढ़े:अब डोनाल्ड ट्रंप ने किसको बताया मुर्ख

ये भी पढ़े: बंगाल में सीएए पर बवाल

इससे पहले सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ सोने पर सुहागा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना से देश को बचाया गया। कोरोना काल में सही वक्त पर सही फैसले लिए गए।

cm yogi

उन्होंने कहा, बिहार लगातार विकास की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका फायदा राज्य की जनता को मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। गरीबों के लिए हर योजना की शुरुआत बिहार से हुई है।

यूपी के मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम लोग विकास की बात करते हैं, लेकिन वो लोग जाति की बात करते हैं। हम देश की बात करते हैं, वो परिवार की बात करते हैं। उन्होंने कहा, हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, तो वो लोग देश के संसाधनों पर एक विशेष समुदाय के अधिकार की बात करते हैं।

ये भी पढ़े: पटरी दुकानदारों के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान

ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को मकान दिए। इस दौरान उन्होंने किसी का धर्म या जाति नहीं देखी। लोगों को बिजली कनेक्शन दिए गए। आयुष्मान योजना का लाभ हर भारतीय को मिल रहा है। रसोई गैस के फ्री कनेक्शन दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, बिहार के सामने एक तरफ विकास का गठबंधन है, दूसरी तरफ भेदभाव वाला गठबंधन है। अब उसे सही गठबंधन का साथ चुनना है। कांग्रेस के एजेंडे में विकास कभी नहीं रहा है। हम विकास की बात करते हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, राजद की सरकार में गरीबों के राशन को लूटा गया। साथ ही गाय और भैंस का चारा भी खाया गया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और भगवान राम का मंदिर भी बनवा दिया।

सीएम योगी ने कहा, बिहार की स्थिति पहले ऐसे हो गई थी कि यहां का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छिपाने पर मजबूर था, लेकिन नीतीश जी के नेतृत्व में स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा, विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com