स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली/लखनऊ/पटना । बिहार में क्रिकेट के नाम पर हो रहे खेल पर एक बार फिर आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर क्रिकेट को बचाने के लिए गुहार लगायी है। उन्होंने बीसीसीआई के सीओ विनोद राय को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार में वर्ष 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होने के पहले वर्तमान बीसीए के अयोग्य सदस्यों को निष्कासित कर बिहार में क्रिकेट चलाने के लिए तदर्थ समिति का निर्माण के लिए निवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले कितने पत्र एवं ईमेल के माध्यम से बीसीसीआई को बताया गया है कि बिहार में बीसीसीआई के द्वारा अधिकृत बिहार क्रिकेट संघ के सचिव एवं उनके पदाधिकारीगण सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष की बेंच के द्वारा पारित आदेश तिथि दिनांक 18.07.2016 एवं दिनांक 09.08.2018 के आलोक में बीसीए के कार्यकारिणी अयोग्य हो चुके हैं। उन्होंने अपने ताजा पत्र में बीसीसीआई को महत्वपूर्ण तथ्यों की ओर आपका ध्यान दिलाया है।
- 1. बिहार क्रिकेट संघ का निबंधन बिहार सरकार के द्वारा रद्द हो चुका है जिसकी सूचना बीसीए के अध्यक्ष गोपाल बोहरा को भेजकर बिहार सकरार के निबंधन विभाग ने कुछ अतिमहत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था जो आज तक गोपाल बोहरा के नेतृत्व वाले बिहार क्रिकेट संघ ने निबंधन विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है जिसकी सूचना हमें सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त होते ही मैंने आपको भेज दिया था।
- 2. बिहार क्रिकेट एसोसियेषन के पहले लोकपाल पटना हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश धरणीधर झा ने 30.01.2018 के अपने आदेश में बीसीसीआई को सूचित किया दिया था कि वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी अवैध रूप से कार्य कर रही है। यहॉ पर चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन करना आवष्यक है। इससे क्षुब्ध होकर बीसीए ने उन्हें हटाकर दूसरे लोकपाल अवकाष प्राप्त न्यायाधीष जएन सिंह की नियुक्ति किया। अप्रैल से मई 2019 में लोकपाल जेएन सिंह ने पुन: पुराने लोकपाल की तरह बीसीए के कार्यषैली पर तीखा सवाल करते हुए उसे गैर कानूनी बता कर बीसीसीआई को सूचित किया दिया था।
- 3. बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व लीगल सेल के चेयरमैन पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट संघ के जिला यूनिट ने नई कार्यकारिणी का गठन कर बीसीसीआई को ऐमिक्स को तथा बीसीसीआई के लोकपाल एवं बिहार सरकार के निबंधन विभाग को लिखित रूप से सूचित कर दिया है।
- 4. ताजा घटनाक्रम में गोपाल बोहरा के नेतृत्व वाले बीसीए के द्वारा नियुक्त चुनाव पदाधिकारी पूर्व आईएएस हेमचन्द्र सिरोही अवकाष प्राप्त चुनाव पदाधिकारी, बिहार सरकार ने गोपाल बोहरा के नेतृत्व वाले बिहार क्रिकेट संघ को 15 जुलाई 2019 को 12 बिन्दुओं पर सिलसिलेवार अपना जबाब 16 अगस्त 2019 तक देने के लिए कहा है।
- 5. पटना के गांधी मैदान थाना में एक एफ0 आई0 आर0 संख्या 122/2019 तथा सचिवालय थाना में एक एफआईआर संख्या 30/2017 केस दर्ज है जिसमें बीसीए के वर्तमान सचिव रविषंकर प्रसाद सिंह के उपर पैसे के अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं तथा इस दोनों एफआईआर में वह अभियुक्त हैं।
-
आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई से कहा है कि कहा कि बिहार के क्रिकेट के हित मे बीसीए के वर्तमान स्वरूप को देखते हुए बिहार में क्रिकेट संचालन के लिए अबिलम्ब एक एडहॉक कमिटि का गठन करें। इस कदम से बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को न्याय मिलेगा।