जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब मुठभेड़ में तक 36 नक्सलियों को ढेर किया है। इतना ही नहीं 14 शवों को भी बरामद कर लिया गया है।
वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में ऑटोमेटेड हथियार बरामद किए गए हैं। ये मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार अभी भी नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों की तलाशी अभियान चल रहा है। कहा जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 36 ढेर; जब इसकी सूचना मिली थी तो मौके पर फोर्स को भेजा गया जिसके बाद नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर..#ChhattisgarhNews https://t.co/oYPM9KwtPc
— NDTV India (@ndtvindia) October 4, 2024