Saturday - 26 October 2024 - 2:34 PM

अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, अतीक-अशरफ के ISI से थे संबंध

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद अब एक और खुलासा हुआ है. अतीक और अशरफ के आईएसआई के साथ कनेक्शन को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि अतीक और अशरफ आईएसआई के मददगार थे.

जीशान कमर की अशरफ ने मदद की थी

दरअसल, साल 2021 में गिरफ्तार आतंकी जिशान का पार्सपोर्ट बनवाने में अतीक के भाई अशरफ ने मदद की थी. यहां तक कि अशरफ ने जिला पासपोर्ट अधिकारी को लेटर भी लिखा था और कहा था कि वह उसका जानकारी है और उसी के यहां नौकरी भी करता है. बता दें कि करेली से आतंकी जीशान कमर को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था

जीशान को पाकिस्तान में हथियार चलाने और प्रयागराज में रहकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. ट्रेनिंग के बाद वह कुछ साथियों के साथ लखनऊ के रास्ते हथियारों को प्रयागराज ले आया और नैनी स्थित पोल्ट्री फार्म में छिपा दिया था. वह आनलाइन खजूर बेचने के बहाने आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था.

ये भी पढ़ें-महिला पहलवानों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

अतीक और अशरफ ने कबूला था ISI से कनेक्शन

पुलिस की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने कबूला था कि उनके आईएसआई से कनेक्शन हैं. साथ ही यह बात भी मानी थी कि उन्होंने पाकिस्तान से हथियार खरीदे हैं. अहम बाद यह है कि अशरफ ने पासपोर्ट अधिकारी को पत्र लिखकर जीशान कमर से जान पहचान और और पासपोर्ट बनाने की बात लिखी थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com