जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। दिव्या अग्रवाल 6 हफ्ते पहले शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले में सभी को पछाड़ते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। दिव्या अग्रवाल ने 18 सितंबर को शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी जीत ली है।
इसके साथ ही दिव्या अग्रवाल को ट्रॉफी और 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट मिला है। दिव्या ने शो जीता तो वहीं निशांत फर्स्ट और शमिता सेकेंड रनर अप रहे।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था। हालांकि फिनाले में दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, राकेश बापट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल जैसे बड़े सितारों ने दिव्या अग्रवाल को कड़ी टक्कर दी है।
दिव्या अग्रवाल के बारे में
दिव्या अग्रवाल छोटे पर्दे की जानीमानी चेहरा है और वो मॉडलिंग के साथ-साथ शानदार डांस भी करने के लिए जाना जाती है। इसके आलावा दिव्या एमटीवी इंडिया रियलिटी प्रतियोगिता शो में भाग लिया था। वहीं दिव्या ने एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 की उपविजेता और ऐस ऑफ स्पेस 1 की विजेता हैं।
बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत 8 अगस्त को रात 8 बज हुई थी। बता दें कि बिग बॉस को सलमान खान को होस्ट करते हैं लेकिन बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था।
इसमें हर रविवार को करण जौहर रात आठ बजे नजर आते थे जबकि बाकी दिन शाम सात बजे से शो शुरू होता था। इसमें कुल 13 लोगों ने प्रतिभाग किया था। उनमें शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल रिद्धिमा पंडित राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ और शमिता जैसे बड़े सितारों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम
यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के बच्चे का सामने आया बर्थ सर्टिफिकेट, पिता को लेकर सस्पेंस खत्म
यह भी पढ़ें : आप का ऐलान-यूपी में सरकार बनी तो हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
दिव्या अग्रवाल के शो जीतने की जानकारी गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा है, ‘बधाई दिव्या अग्रवाल! शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट भी अच्छे खेले
बिग बॉस ओटीटी अब खत्म हो गया है और इसके बिग बॉस 15 आने वाला है। सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करते नजर आयेगे। बता दें कि तीन अक्टूबर को बिग बॉस का प्रीमिरयर होगा।