जुबिली न्यूज डेस्क
‘बिग बॉस 17’ की अभी बस शुरुआत हुई है। घर के अंदर अपनी-अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच जद्दोजहद चल रही है। इस शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें पति-पत्नियों के रिश्ते के बीच दरार पड़ती दिख रही है। हम बात कर रहे हैं अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट। एक तरफ जहां ऐश्वर्या को ये समझ नहीं आ रहा है कि शो का फॉर्मेट क्या है तो दूसरी तरफ अंकिता अपने पति से ये शिकायत कर रही हैं कि वो दूसरे के साथ है, लेकिन उनके साथ नहीं है।
इस प्रोमो में ‘बिग बॉस’ Aishwarya Sharma Bhatt और Neil Bhatt से कह रहे हैं, ‘दो ऐसे लोग हैं, जिन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि चल क्या रहा है और वो करना क्या चाहते हैं!’ ये सुनने के बाद नील भट्ट अपनी बीवी की तरफ देखते हुए कहते हैं, ‘मतलब ये मानना होगा कि हम बोरिंग हैं सर।’ फिर ‘बिग बॉस’ की आवाज आती है, ‘हम तो कह रहे हैं।’
फिर ऐश्वर्या शर्मा अपने पति से पूछती हैं, ‘क्या करें क्या!’ फिर नील उन्हें समझाते हैं, ‘खुलकर बात करो।’ फिर ऐश्वर्या मजाक में पूछती हैं, ‘बिग बॉस आपका फॉर्मेट क्या है?’ फिर नील बताते हैं कि वो प्लानिंग करके नहीं आए हैं। ऐश्वर्या रोने भी लगती हैं और कहती हैं कि उनके मूड स्विंग हो रहे हैं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
विक्की जैन से अंकिता हुईं खफा
दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे को भी अपने पति विक्की जैन से शिकायत है। वो कहती हैं, ‘तूने मुझे घर से आते हुए बोला था कि हम सब साथ हैं, लेकिन हम दोनों तो कहीं नहीं है। मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मुझे मेरा इंसान हर्ट कर सकता है और मैं हर्ट हुई हूं।’ फिर विक्की उन्हें सॉरी बोलते हैं, लेकिन वो आगे कहती हैं, ‘मुझे अकेलापन लग रहा है। तू हर जगह है विक्की बस मेरे साथ नहीं है। मुझे फीलिंग आ रही है।’
इस सीजन के 17 कंटेस्टेंट्स
मालूम हो कि 15 अक्टूबर 2023 को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें इस सीजन के 17 कंटेस्टेंट्स से इंट्रोड्यूस कराया गया। इस सीजन में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, जिगना वोरा, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल: The UK07 Rider, सनी आर्या उर्फ सनी तहलका, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी उर्फ अचानक भयानक, नाविद सोले हैं।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17: इस एक्ट्रेस को घरवालों ने दिया धोखा, पहले ही हफ्ते नॉमिनेट हुए ये सदस्य
मनारा चोपड़ा को नॉमिनेट किया
दूसरे ही एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हो गई। बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि उन्होंने किस सदस्य की गलत कास्टिंग की है। यानी कौन घर में उनके फॉर्मेट के हिसाब से फिट नहीं है। मकान नंबर 1 यानी दिल वालों ने मनारा चोपड़ा को नॉमिनेट किया। मकान नंबर 2 दिमाग वालों ने नाविद सोले और मकान नंबर 3 दम वालों ने अभिषेक कुमार को नॉमिनेट किया है। ये तीनों सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।