Tuesday - 29 October 2024 - 8:03 PM

‘बिग बॉस 17’: पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए नील भट्ट, विक्की ने लिया बीवी अंकिता का बदला

जुबिली न्यूज डेस्क

‘बिग बॉस 17’ का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है। जहां खूब लड़ाई झगड़ा और बवाल देखने को मिला है। हुआ ये है कि अंकिता लोखंडे-नील भट्ट की बिल्कुल भी बन नहीं रही है। विक्की-अंकिता और ऐश्वर्या शर्मा-नील लगातार लड़ते भिड़ते नजर आ रहे हैं। लगातार एक दूसरे को नॉमिनेट करके बदला भी ले रहे हैं। मगर अब हद ये हो गई है कि नील पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। आइए बताते हैं आखिर ये गेम पलटी कैसी?

हुआ ये कि आज रात यानी 28 नवंबर 2023 के ‘बिग बॉस 17’ एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। जहां घरवाले एक दूसरे को बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे। इस दौरान अंकिता और विक्की नील को तो नील अंकिता को नॉमिनेट करते हैं। ऐसे में दोनों की जमकर बहस भी होती है।

अंकिता लोखंडे और नील की लड़ाई

अंकिता लोखंडे और नील भट्ट की लड़ाई इतनी होती है कि एक्टर खूब उनकी नकल उतारते हैं तो ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस का गुस्सा भी फूट पड़ता है। इस बीच विक्की जैन भी नील से टक्कर लेते आएंगे। मगर विक्की जैन का पलड़ा तब भारी हो गया जब उन्हें स्पेशल पावर मिली।

विक्की जैन ने लिया पत्नी का बदला

दरअसल विक्की जैन इन दिनों दिमाग के कमरे में हैं। इस मकान वालों को बिग बॉस ने खास पावर दी कि वह घर में से किसी एक को सीजनभर के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं। ऐसे में विक्की जैन नील का नाम लेते हैं। तब एक्टर खासा आगबबूला हो जाते हैं और कहते हैं कि अब वह इन्हें दिखाएंगे आखिर बदला किसे कहते हैं। वहीं विक्की जैन ने अपने एक्शन से साबित कर दिया कि वह किस तरह बदला लेते हैं।

ये भी पढ़ें-बिहार के स्कूलों में छुट्टियों की नई लिस्ट सामने आते ही मचा बवाल 

पहले दिन से चली आ रही ये तकरार

नील भट्ट और ऐश्वर्या जहां ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सीरियल से पॉपुलर हुए और काफी लोकप्रिय चेहरा हैं। साथ ही वह इस सीजन के चर्चित कपल भी हैं। वहीं अंकिता और विक्की भी तगड़ी गेम की वजह से चर्चा में हैं। विक्की को तो मास्टरमाइंड का तमगा तक मिल चुका है। मगर इन दोनों कपल के बीच पहले दिन से बनती नहीं दिखी है। मुंह पर नहीं तो पीठ पीछे ये एक दूसरे की बुराई करते दिखे थे। लेकिन अब ये तकरार बढ़ती जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com