जुबिली न्यूज डेस्क
‘बिग बॉस 17’ जैसे-जैसे अपने बढ़ते दिनों में फिनाले के करीब जा रहा है, वैसे-वैसै गेम में नए और दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं। अब नए प्रोमो में एक और चौंकाने वाली बात दिखी है। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि मुनव्वर फारुकी और घर के सदस्यों के सामने एक बड़ा खुलासा होता है। बिग बॉस मुनव्वर को आर्काइव रूम में बुलाते हैं और उन्हें अंकिता का डॉक्टरों के साथ बातचीत का एक ऑडियो सुनाते हैं।
Bigg Boss ने कहा, ‘मैं आपको एक ऑडियो क्लिप सुनाऊंगा, यह ऐसी क्लिप है जिसे न तो दर्शकों ने और न ही घर के सदस्यों ने सुना है।’ मुनव्वर ने पूरी क्लिप सुनी, इसमें अंकिता को यह कहते हुए सुना गया, ‘क्या आप बिग बॉस देख रहे हैं?’ इसके बाद बिग बॉस ने मुनव्वर से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि यह फीडबैक लेना है।
बिग बॉस ने मुनव्वर को सुनाई क्लिप
Munawar Faruqui ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, यह पूरी तरह से इन्फॉर्मेशन को इधर-उधर करना था।’ इसके बाद बिग बॉस ने पूछा, ‘अगर किसी को कोई खास सेवा मिल रही है तो क्या आपको लगता है कि अंकिता इसका अनुचित फायदा उठा रही हैं?’ मुनव्वर ने कहा, ‘हां, बिग बॉस। मुझे लगता है कि यह अनुचित है और इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।’
मुनव्वर को सुनाई गई अंकिता की बातें
इसके बाद बिग बॉस ने मुनव्वर को Ankita Lokhande के उल्लंघन पर निर्णय लेने का अधिकार दिया। बाद में मुनव्वर रूम से बाहर आते हैं और घरवालों को बताते हैं कि अंदर क्या हुआ। मुनव्वर ने कहा, ‘इस गेम में जो डॉक्टर विक्की भाई और अंकिता की देखभाल के लिए आते हैं, मुझे यह गलत लगता है।
ये भी पढ़े-‘बिग बॉस 17’ इस हफ्ते घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट…
आपने कहा कि आपने कुछ और कहा है लेकिन यह सच नहीं है, आप झूठ बोल रहे हैं।’ अंकिता पूछती हैं, ‘मैंने क्या कहा?’ मुनव्वर कहते हैं, ‘इसलिए मैंने बातचीत सुनी। जब घरवालों को फैसला लेने के लिए कहा गया, अभिषेक ने अंकिता का पक्ष लिया, जबकि अधिकांश ने इसे गलत ही बताया।