जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो में ईशा मालवीय के लव ट्राएंगल की वजह से काफी बवाल मचा हुआ है, वो भी तब से ज्यादा है जब से समर्थ जुरेल ने घर में एंट्री मारी है। वो खुद को एक्ट्रेस का करंट बॉयफ्रेंड बताते हैं और उन्होंने यही कहकर शो में दाखिला भी लिया है। ईशा के लिए अभिषेक कुमार और समर्थ के बीच एक नहीं कई बार बहस हो चुकी है और कई बार तो दोनों को ही काबू कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक और समर्थ के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। वो आपस में गाली-गलौच करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो में देख सकते हैं कि अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल, ईशा मालवीय के लिए झगड़ रहे हैं। वीडियो में समर्थ, अभिषेक से कहते दिख रहे हैं, ‘तू ईशा को क्या एहसास करवाना चाहता है? तू कह रहा है कि वो दो महीने में मूव ऑन कैसे कर गई।
अगर तुझसे प्यार करती थी तो?’ वहीं, शर्टलेस अभिषेक अपनी सफाई देने लगते हैं। इसके बाद ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ कहते हैं, ‘उसकी मर्जी है। वो एक दिन में भी मूव ऑन कर सकती है। उसको बुरा लग रहा है, तू उसे नहीं बोलेगा ऐसा कुछ भी। वो हक से यहां रह सकती है। उसकी मर्जी, तू उसे पोक करने वाला होता कौन है?’
आंखें नोच लूंगा तेरी- समर्थ
देखते ही देखते अभिषेक और समर्थ की बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई पर उतर आते हैं हालांकि, घरवाले बीच में आ जाते हैं और उन्हें एक-दूसरे से दूर धकेलते हैं। इस बीच समर्थ को अभिषेक को गाली देते हुए भी देखा जा सकता है। वो ईशा के एक्स से कहते हैं, ‘औरतों की इज्जत करना सीख ले। हाथ उखाड़ दूंगा तेरा अगर इस बार छुआ तो। देख मत नहीं तो आंखें नोच लूंगा तेरी।’ इनके बीच की तीखी बहस देखकर लग रहा है कि किसी चीज पानी सिर से ऊपर हो गया तो शो में ही इनके बीच हाथापाई की नौबत आ सकती है।
ईशा ने कबूली ये बात
आपको बता दें कि इससे पहले ईशा मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वो कहते हुए दिखी थीं, ‘शायद, अचानक से इसे स्वीकार नहीं कर पाई।’ एक्ट्रेस ने ये बात समर्थ के बॉयफ्रेंड होने के दावे को लेकर कहा। क्योंकि इससे पहले शो में समर्थ ने एंट्री की थी और उन्होंने ‘उड़ारिया’ फेम एक्ट्रेस को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था, जिससे ईशा ने शो में इनकार किया था। उनका ये वीडियो उसी रात का था।