Tuesday - 29 October 2024 - 1:38 PM

‘बिग बॉस 17’: टॉप-3 की रेस से अंकिता लोखंडे बाहर! जानिए कौन है सबसे आगे

जुबिली न्यूज डेस्क

‘बिग बॉस 17’ अपने 100 दिनों से अध‍िक के सफर के बाद अब अपने फिनाले वीक में है। रविवार, 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले हैं, जहां सलमान खान शो के विनर की घोषणा करेंगे। इस बीच मुनव्‍वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभ‍िषेक कुमार, मन्‍नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शो को उसके टॉप-5 कंटेस्‍टेंट मिल गए हैं।

अपने फेवरेट कंटेस्‍टेंट को विनर बनाने के लिए फैंस भी वोट करने में जुट गए हैं। रविवार 12 बजे दिन तक वोटिंग लाइन्‍स खुली हुई हैं। लेकिन इसी के साथ वोट‍िंग ट्रेंड को लेकर जो जानकारी सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। ऐसा इसलिए कि विनर बनने की रेस में अंकिता लोखंडे फ‍िलहाल टॉप-3 में भी नहीं हैं!

मंगलवार के एपिसोड में विक्‍की जैन के एविक्‍शन के बाद ‘बिग बॉस 17’ को उसके टॉप-5 कंटेस्‍टेंट मिल चुके हैं। अब बुधवार रात के एपिसोड में जहां मेकर्स सभी टॉप-5 की शो में जर्नी दिखाएंगे, वहीं रोहित शेट्टी की भी मेहमान के तौर पर घर में एंट्री होगी। रोहित यहां कंटेस्‍टेंट्स से कुछ स्‍टंट्स करवाएंगे और अपने शो ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 14’ के लिए किसी एक को ऑफर देंगे। लेकिन अब जब शो के ग्रैंड फिनाले को महज चार दिन बचे हैं तो हर किसी के जेहन में सवाल यही है कि आखि‍र ‘बिग बॉस 17’ का विनर कौन होगा?

‘बिग बॉस’ के घर के अंदर की खबर रखने वाले ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने वोटिंग ट्रेंड को लेकर खुलासा किया है। इसमें कहा गया है कि मंगलवार रात तक के वोटिंग के रुझान में टॉप-3 में अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी नहीं हैं। इसके मुताबिक, टॉप-3 कंटेस्‍टेंट जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा वोट मिल रहे हैं उनमें टॉप पर मुनव्‍वर फारूकी हैं। दूसरे नंबर पर अभ‍िषेक कुमार का नाम है, जबकि तीसरे नंबर पर मन्‍नारा चोपड़ा हैं।

हालांकि, इसमें आगे भारी फेरबदल हो सकता है, क्‍योंकि वोटिंग के लिए रविवार, 28 जनवरी के दोपहर 12 बजे तक का वक्‍त है। इसके अलावा पिछले सीजन्‍स को देखकर यह भी उम्‍मीद है कि ग्रैंड फिनाले में टॉप-2 की घोषणा के बाद मेकर्स थोड़ी देर के लिए लाइव वोटिंग लाइन ओपन करेंगे।

‘द खबरी’ की वोटिंग ट्रेंड की रिपोर्ट इसलिए भी चौंकाने वाली है कि अंकिता लोखंडे टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं। इसके अलावा शो में जो भी हाई वॉल्‍टेज ड्रामा हुआ है, उसमें अंकिता का बड़ा योगदान रहा है। हालांकि, समर्थ और ईशा मालवीय की बदमिजाजी के कारण अभ‍िषेक कुमार की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ी है। जबकि मन्‍नारा चोपड़ा भी अपने हाजिर जवाबी और बेबाकी के कारण दर्शकों को बहुत पसंद आई हैं।

‘बिग बॉस’ के पहले एपिसोड से ही मुनव्वर फारूकी ‘बॉस मीटर’ में सबसे आगे रहे हैं। फिर चाहे नाजिला से लेकर आयशा खान के साथ अपनी लव-लाइफ के कारण हो या मन्‍नारा चोपड़ा से बहस और झगड़ों की वजह से, मुनव्‍वर पूरे सीजन में छाए रहे हैं। स्‍टैंडअप कॉमेडियन मुनव्‍वर की फैन फॉलोइंग पहले से भी बहुत अच्‍छी है। ऐसे में विनर के तौर पर उनका नाम सबसे पहले आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com