जुबिली न्यूज डेस्क
रियलिटी शो बिग बॉस अपने विवादों की वजह से ही चर्चा में रहता है। अब तक का कोई भी सीजन रहा हो विवादों के बिना खत्म नहीं हुआ। शायद इसीलिए लोग इसे खूब एंजाव्य करते हैं।
इस बार के ‘बिग बॉस 14’ की भी खूब चर्चा हो रही है। कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। राहुल के कारनामे को देखकर सभी घर वाले चौक गए। सबसे ज्यादा सकते में कंटेस्टेंट हिना खान आ गई।
दरअसल, राहुल वैद्य ने एक टास्क के दौरान हिना खान के सामने ऐसा कारनामा किया कि खुद हिना खान भी चौंक गईं। वह तौलिया में अजीब डांस करते दिखाई दिए।
बिग बॉस के घर में देखने को मिला कि घरवालों को एक जबरदस्त टास्क दिया गया है, जिसमें बिग बॉस के तूफानी सीनियर्स को इंप्रेस करना था। इसमें खुश होकर वो कुछ सामान देंगे और उस सामान से टास्क पूरा करना होगा।
इस टास्क में हिना खान को फूल वाली का काम मिला था। कंटेस्टेंट्स को हिना खान को इंप्रेस करना था और फूल लेना था।
यह भी पढ़ें : CORONA IMPACT : इस सिंगर को बेचनी पड़ सकती है अपनी बाइक
यह भी पढ़ें : मुंबई लौटे संजय दत्त ने मीडिया से क्या कहा? देखें वीडियो
https://www.instagram.com/tv/CGXPos4K08a/?utm_source=ig_embed
ऐसे में हिना को इंप्रेस करने के लिए राहुल वैद्य ने अनोखा तरीका अपनाया। वह जल्दबाजी में नहाकर हिना के सामने पहुंचे और उन्हें इप्रेस करने के लिए ‘सांवरिया’ अंदाज में तौलिया में ही डांस करने लगे।
यह भी पढ़ें : अभिनेता केआरके ने करण व सलमान खान पर क्या आरोप लगाया?
यह भी पढ़ें : अब इनकी मदद करेंगे सोनू सूद
यह भी पढ़ें :कंगना रनौत पर किसने दर्ज कराया एफआईआर?
इसे देखकर पहले तो हिना हैरान रह गईं लेकिन बाद वो ये काफी दिलचस्प हो गया। राहुल के डांस स्टेप्स इतने अजीब थे, जिसे देखकर हिना को बुरी तरह हंसी आ गई।
इसके साथ ही राहुल ने हिना को रोमांटिक शायरी भी सुनाई, जिसे सुनकर हिना इंप्रेस हो गईं। वहीं इस पूरे वाकये के दौराना घरवाले खूब हंसे और हिना ने इंप्रेस होकर तीन फूल भी दे दिए।